मऊ, मई 6 -- मऊ। मशहूर अर्थशास्त्री, समाजशास्त्री, दार्शनिक कार्ल मार्क्स की 207वीं जयंती पर राहुल सांकृत्यायन सीजन पीठ के भगत सिंह मंच पर विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ। विचार गोष्ठी में कार्ल मार्क्स के साथ ही फ्रेंड्ररिक एंगेल्स और लेनिन को भी याद किया गया। अध्यक्षता करते हुए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव अब्दुल अजीम खाँ ने कहा कि कार्ल मार्क्स द्वारा लिखित कम्युनिस्ट घोषणा पत्र व दास कैपिटल के प्रति दुनिया में आज भी दीवानगी है। पूंजीवाद साम्राज्यवाद विरोधी मंच के बाबूराम पाल ने कहा कि वैज्ञानिक तौर पर मजदूरों की मुक्ति का रास्ता कार्ल मार्क्स और लेनिन ने दिया। डा.संजय राय, रामप्रवेश यादव, अमरजीत ने कहा कि 150 वर्ष पहले लिखा कम्युनिस्ट घोषणा पत्र आज भी प्रासंगिक है। गोष्ठी को राहुल सांकृत्यायन सीजन पीठ व जन संस्कृति मंच के प्रदे...