पटना, नवम्बर 19 -- कांग्रेस ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 108वीं जयंती पर उन्हें नमन किया। सदाकत आश्रम स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि 1971 के युद्ध में उन्होंने विश्व का भूगोल बदल दिया। पाकिस्तान के एक लाख सैनिकों को आत्मसमर्पण करने को मजबूर कर दिया। अपने कार्यकाल में उन्होंने देश से गरीबी हटाने, बैंकों का राष्ट्रीयकरण जैसे बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य किए। इस अवसर पर मदन मोहन झा, अवधेश कुमार सिंह, कपिलदेव प्रसाद यादव, जमाल अहमद भल्लू, राजेश राठौड़, सौरभ सिन्हा आदि मौजूद रहे। नाराज गुट ने भी दी श्रद्धांजलि वहीं, नाराज गुट ने भी सदाकत आश्रम जाकर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। एआईसीसी सदस्य आनंद माधव ने कहा कि आज देश को इंदिरा गांधी जैसा प्रधानमंत्री...