सहारनपुर, नवम्बर 19 -- देश की पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न इंदिरा गांधी की 108वीं जयंती के अवसर पर बुधवार को महानगर कांग्रेस कार्यालय में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कांग्रेसजनों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के बाद आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने इंदिरा गांधी के अद्वितीय नेतृत्व, साहसिक निर्णयों और देशहित में उठाए गए कदमों को याद किया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल, पूर्व महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी, पूर्व जिला अध्यक्ष मुजफ्फर अली, अशोक सैनी, सेवा दल के जिला अध्यक्ष इमरान कुरेशी, संजय यादव, मयंक शर्मा, इकराम खान आदि रहे। वहीं, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष श्वेता सैनी के नेतृत्व में खलासी लाइन क्षेत्र में भी एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें रेखा धीमान, रीटा बब्बर, शर्मिष्ठा सिंह, नीना ...