संभल, नवम्बर 20 -- उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा भारत-रत्न पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती बुधवार को हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। शहर अध्यक्ष शिव किशोर गौतम ने कहा कि इंदिरा वो महान नेता थीं, जो स्वतंत्रता भारत का गर्व थीं वो इसलिए क्योंकि उन्होंने ही पड़ोसी दुश्मन पाकिस्तान के दो टुकड़े कर उसकी कमर तोड़ने का कीर्तिमान स्थापित किया था। पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मुशीर खां तरीन‌ ने कहा कि वो देश‌ ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक विशेष छवि एवं प्रभाव की मालिक थीं। उनके कल्याणकारी दृष्टिकोण को ऐसे जाना जा सकता है कि उन्होंने 19 जुलाई 1969 को एक साथ 14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया था। देश के बहुमुखी विकास में उनका योगदान सदैव देश का गौरव रहेगा। तौकीर अहमद ने कहा कि इंदिरा एक ऐसी नेत्री थीं। जिन्ह...