सहारनपुर, अगस्त 21 -- पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की 81वीं जयंती पर कांग्रेस कार्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें राजीव गांधी को नमन करते हुए उन्हें कंप्यूटर क्रांति का जनक बताया गया। गुरुद्वारा रोड स्थित कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष संदीप सिंह राणा ने कहा कि राजीव गांधी ने 1985 में ही 21वीं सदी के भारत की परिकल्पना कर डिजिटल भारत की नींव रखी। काजी शौकत हुसैन, इमरान कुरैशी, हरिओम मिश्रा, अमरदीप जैन, उपमा सिंह, रीता, गिरीश बब्बर, सुफियान असगर, सागर राणा, नसीब खान, कार्तिक राणा, अमित राठौर, प्रभजोत सिंह, राकेश वर्मा, रवि कुमार, राजेश कुमार, अनुज शर्मा, इकराम खान आदि रहे। संदीप सिंह राणा व मनीष त्यागी ने वृक्षारोपण भी किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...