रुद्रपुर, दिसम्बर 24 -- सितारगंज, संवाददाता। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को इन्द्रमणि बडोनी की जयंती पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. रेनू रानी बंसल ने उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन में बडोनी की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि इन्द्रमणि बडोनी को 'उत्तराखण्ड का गांधी' कहा जाता है। वे राज्य आंदोलन के प्रमुख नेता, समाज सुधारक और लोक कलाकार थे, जिन्होंने पृथक राज्य के निर्माण के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। उनकी सादगी, त्याग और संघर्ष के कारण उन्हें यह उपाधि मिली। समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. अभिमन्यु कुमार ने कहा कि बडोनी ने उत्तराखण्ड राज्य का विचार जनता तक पहुंचाया। इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ. एम.सी. आर्या ने उनके जीवन और उत्तराखण्ड राज्य निर्माण में योगदान पर प्रकाश डाला। इस दौरान वाणिज...