बलिया, जुलाई 19 -- बलिया। दीवानी न्यायालय सभागार में शनिवार को प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मंगल पांडेय के जयंती पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि हाईकोर्ट के जज न्यायमूर्ति राममनोहर नारायण मिश्र, जिला जज अमित पाल सिंह, सिविल बार के अध्यक्ष देवेंद्र मिश्र संयुक्त रूप से अमर शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि हाईकोर्ट के जज न्यायमूर्ति मिश्र ने कहा कि बलिया विजिट के दौरान उन्हें स्वाधीनता आंदोलन के प्रथम शहीद के जयंती पर उन्हें नमन करने का मौका मिला, जो हमारे लिए गर्व की बात है। वह शहर के प्रसिद्ध मंदिरों में मत्था टेकर आशीर्वाद लिए। वक्ताओं ने जंग-ए-आजादी के प्रथम शहीद के कार्यों से आज के युवाओं को प्रेरणा लेने की नसीहत दी। इस मौके पर देवेंद्र दूबे, प्रदीप कौशिक एडवोकेट आदि थे। उधर, विनायक ...