मऊ, नवम्बर 30 -- घोसी, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील अंतर्गत बड़ागांव में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय महासचिव रहे अतुल कुमार अंजान की दूसरी जयंती शनिवार को समारोह पूर्वक मनाई गई। उत्तर प्रदेश किसान सभा की जिला कौंसिल के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में किसान, बुद्धिजीवी और कार्यकर्ताओं ने किसान हित में किए गए संघर्षों और योगदानों को याद किया। साथ ही उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश किसान सभा के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र प्रसाद मिश्रा ने अतुल कुमार अंजान के जीवन संघर्ष, किसान आंदोलन में उनकी भूमिका और जनवादी विचारधारा पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि अंजान के मार्गदर्शन ने देशभर के किसान आंदोलन को नई दि...