पूर्णिया, मई 12 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र के चांदी कठुवा स्थित सत्संग भवन से सत्संग प्रेमियों के द्वारा सतगुरु महर्षी महराज की जयंती के अवसर पर प्रभातफेरी कार्यक्रम का आयोजन किया। यह प्रभातफेरी चांदी कठुवा गांव होते हुए आग टोला, पैकागोला, रानीपतरा, रजीगंज, मोतीनगर, श्रीनगर सहित कई क्षेत्रों में भ्रमण कर सत्संग मंदिर पहुंची। जिसके बाद सभी सत्संग प्रेमियों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान श्रीसदगुरु महराज के अच्छे कर्म के बारे में गांव-गांव जाकर लोगों को बताया। कार्यक्रम में सेकडों की संख्या में बच्चे बूढ़े तथा महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्य रूप से डॉ. विश्वनाथ मेहता, बीरेंद्र मेहता, योगेंद्र यादव, चन्द्रदेव मेहता, गजाधर पोद्दार, संतोष दास सहित कई लोगों ने भाग ...