पूर्णिया, नवम्बर 1 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पूर्णिया कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम तथा द्वितीय की ओर से लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस पूर्णिया कालेज प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉक्टर सावित्री सिंह के मार्गदर्शन में मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व सीसीडीसी तथा गणित विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर एसएन सुमन ने इस मौके पर कहा कि राष्ट्र को अखंड सुरक्षित रखने के लिए छोटे-छोटे राज्य को एकीकृत करने में इनकी अहम भूमिका रही। उपस्थित लोगों ने सरदार वल्लभभाई पटेल के तस्वीर पर माल्यार्पण तथा पुष्पांजलि अर्पित किया। पूर्व प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉक्टर शंभु लाल वर्मा ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल बिस्मार्क कहे जाते थे और इसे हिंदू किंग भी कहा जाता है। राष्ट्रीय सेवा योजना पूर्णिया विश्...