पूर्णिया, दिसम्बर 16 -- मीरगंज, एक संवाददाता। सोमवार को प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ, साहित्यकार पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्णिया कला भवन के संस्थापक डॉ. लक्ष्मीनारायण सुधांशु की जयंती के मौके पर लोगों ने उन्हें नमन किया। इस अवसर पर मीरगंज बाजार स्थित उनकी प्रतिमा पर कार्यपालक पदाधिकारी दीपा कुमारी, त्रिपुर विजय सिंह, कुमार वीर व्रत, मृत्युंजय सिंह, गौतम कुमार, अनिल चौधरी, नवीन कुमार मुनचुन साह, धीरेंद्र साह, राहुल आलम,अभिनंदन कुमार साह, दीपक कुमार साह आदि ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इसके उपरांत आयोजित समारोह में कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि डॉ. लक्ष्मी नारायण सुधांशु का व्यक्तित्व एवं कृतित्व पूर्णिया वासियों के लिए सदा अविस्मरणीय रहेगा। उन्होंने समाज को एक नयी दिशा दी है। डॉ. सुधांशु न सिर्फ साहित्यकार थे बल्कि कुशल राजनीतिज्ञ भी थे। रा...