लखीसराय, नवम्बर 1 -- बड़हिया, निज प्रतिनिधि। नगर स्थित प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार को भारत रत्न लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती एवं श्रीमती इंदिरा गांधी की 41वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने दोनों महान नेताओं के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञान गौरव सिंह ने किया। जिन्होंने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी देश की शक्ति उसकी एकता और अखंडता में निहित होती है, और सरदार पटेल उस एकता के सूत्रधार थे। उन्हें सरदार की उपाधि महात्मा गांधी ने दी थी। इंदिरा गांधी के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि स्वतंत्र भारत की पहली और अब तक की एकमात्र महिला प्रधानमंत्री के रूप में...