आरा, अक्टूबर 3 -- आरा। निज प्रतिनिधि शहर समेत जिले भर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के दूसरे पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई। शैक्षणिक संस्थानों और पार्टी संगठनों ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के सभागार में अवकाश के बावजूद जयंती पर संगोष्ठी कार्यक्रम किया गया। अध्यक्षता कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने की। कुलपति ने महात्मा गांधी और शास्त्री के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। कहा कि आने वाली पीढ़ियों को उनके व्यक्तित्व से सीख लेने की जरूरत है। मौके पर राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो कुंदन कुमार सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी की चर्चा करने से लाल बहादुर शास्त्री की चर्चा खुद हो जाती है। जब तक धरती रहेगी, गांधी...