सासाराम, जुलाई 31 -- नौहट्टा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के त्रिवेणी चौक पर जयंतीपुर पंचायत के मुखिया उमा चंद्रवंशी पर जानलेवा हमला बुधवार की रात में किया गया। मामले को लेकर मुखिया ने नौहट्टा थाना में एफआईआर दर्ज कराया है। एफआईआर के अनुसार मुखिया अपने साले के साथ बाइक से नौहट्टा से वापस घर लौट रहे थे। त्रिवेणी चौक पर भुड़वा गांव के गणेश पासवान रंगदारी मांगने लगा। इंकार करने पर अपने साइकिल से एक रॉड निकालकर हमला कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...