दरभंगा, जून 8 -- बेनीपुर/अलीनगर, हिटी। अलीनगर प्रखंड क्षेत्र के जयंतीपुर दाथ निवासी स्व. युगेश्वर सहनी के पुत्र मैनेजर सहनी (48) की मौत गत शुक्रवार की रात कबीर साढ़े नौ बजे बहेड़ा थाना क्षेत्र के लवानी गांव के पास सड़क हादसे में हो गयी। समस्तीपुर से लीची लेकर घर आने के क्रम में किसी स्कॉर्पियो से आमने-सामने की ठोकर लगने के कारण घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। बताया जाता है कि मैनेजर सहनी पिछले कुछ दिनों से जीवन यापन के लिए समस्तीपुर जिला क्षेत्र से लीची खरीदकर लाते और बेचकर परिवार का जीवन यापन करते थे। शुक्रवार को उनके अपने ही दियादी भाई गंगा सहनी की पुत्री की शादी होनी थी। इसके बावजूद वह यह कहकर निकला था कि परिवार के लिए भी सोचना है, इसलिए लीची लाकर रख देता हूं। रात को शादी में भाग लेते हुए अगले दिन सुबह से ही लीची बेचने के लिए निकला जायेगा,...