औरंगाबाद, अक्टूबर 10 -- विधानसभा निर्वाचन के तहत मतदाता प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का आयोजन हाई स्कूल जम्होर और प्लस टू विद्यालय जम्होर के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व बीडीओ ने किया। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को मतदान की शपथ दिलाई और लोकतंत्र में मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला। रैली के दौरान छात्रों ने "मतदान अवश्य करें, लोकतंत्र को मजबूत करें" के नारे लगाए। इस अवसर पर प्रखंड समन्वयक, स्वच्छता पर्यवेक्षक तथा कर्मा, भगवान, पड़रावा, पोईवां के शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित थे। गौरतलब है कि जम्होर पंचायत में मतदान 11 नवंबर को द्वितीय चरण में होना निर्धारित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...