औरंगाबाद, अगस्त 8 -- जिला विधिज्ञ संघ, औरंगाबाद ने जम्होर थानाध्यक्ष पर एक अधिवक्ता के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। अध्यक्ष विजय कुमार पांडेय और महासचिव जगनारायण सिंह ने कार्रवाई की मांग की है। एसपी को पत्र भेजते हुए कहा है कि थानाध्यक्ष ने अधिवक्ता अनिल कुमार को जबरन जीप में बिठाया और तीन घंटे तक हिरासत में रखकर प्रताड़ित किया। अधिवक्ता ने स्वयं थाने आने की बात कही थी लेकिन उनकी बात को नजरअंदाज कर उनका अपमान किया गया। इस मामले में की निष्पक्ष जांच और उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...