रांची, नवम्बर 6 -- कर्रा, प्रतिनिधि। प्रखंड के उड़िकेल पंचायत अंतर्गत जम्हार गांव में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर देवठान जतरा का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। इस मौके पर विभिन्न पंचायतों की खोड़ा नाच टीमों ने भाग लेकर पारंपरिक नृत्य और लोकसंगीत प्रस्तुत किया, जिससे ग्रामीणों का मन प्रफुल्लित हो उठा। कार्यक्रम के दौरान झारखंडी मुंडारी और नागपुरी गीतों की गूंज ने लोगों को अपनी लोक संस्कृति और सभ्यता से जोड़ दिया। मांदर और नगाड़े की थाप पर ग्रामीणों को अपने पूर्वजों की याद ताजा हो गई, जिन्होंने इस सांस्कृतिक धरोहर को संजोए रखा है। जतरा में तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया की ओर से खोड़ा दल को साड़ी भेंट की गई, जिसका वितरण झामुमो पदाधिकारी और जतरा समिति के सदस्यों ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राहुल केशरी, बिनोद उरांव और रॉबर्ट आ...