नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- ओवरग्राउंड वर्कर के ठिकानों पर छापा आतंकी मॉड्यूल में जम्मू- कश्मीर पुलिस ने बारामूला और शोपियां में आतंकियों के मददगारों के ठिकानों पर छापेमारी की गई। पुलिस ने 22 ठिकानों पर छापेमारी के दौरान 22 ओवरग्राउंड वर्ककों को पकड़ा। पुलिस ने इस दौरान अदालत में यूएपीए के आठ आरोपियों की जमानत रद्द करने की अपील की है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 16 सर्च ऑपरेशन चलाए गए। इस दौरान 292 वाहनों की जांच की गई। पुलिस ने बताया कि इस कार्रवाई का उद्देश्य आतंकी गतिविधियों में मदद करने वालों का नेटवर्क तोड़ना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...