नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- Kanthalloor called Kashmir of Kerala: धरती के स्वर्ग की बात जब कभी होती है तो पहला जिक्र जम्मू के कश्मीर का होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं केरल में भी एक छोटा सा हिल स्टेशन है, जो देखने में इतना खूबसूरत है कि उसकी तुलना लोग सीधा कश्मीर से करने लगते हैं। ठंड के मौसम में यहां का नजारा पर्यटकों के दिल को छू लेता है। मुन्नार की हलचल से लगभग 50 किलोमीटर दूर स्थित यह शांत, खूबसूरत और रहस्यमय गांव कंथलूर अपनी ठंडी जलवायु, सेब के बगीचों, चंदन के जंगल, 12 साल में खिलने वाले नीलकुरिंजी फूल और दशकों से चली आ रही अनोखी बार्टर प्रणाली के कारण 'केरल का कश्मीर' कहलाता है।इस गांव में आज भी चलता है बार्टर सिस्टम कंथलूर में पुरानी परंपराओं की झलक आज भी देखने को मिलती है। यहां एक अनोखी दुकान है, जिसमें 1962 से आज तक बार्टर सिस्टम च...