अमरोहा, अगस्त 24 -- वैष्णो देवी जा रही बस के जम्मू में सूखी नहर में गिरने से घायल 12 और लोग रविवार को बस से गांव पहुंच गए। इनमें से सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। बीती 18 अगस्त की रात वैष्णो देवी दर्शन के लिए रवाना हुई कोतवाली क्षेत्र के गांव रुखालू के करीब 60 श्रद्धालुओं से भरी बस बुधवार रात जम्मू के लखनपुर बार्डर पर 30 फीट गहरी सूखी नहर में गिर गई थी। हादसे में गांव रुखालू निवासी 20 वर्षीय इकबाल पुत्र हरवंश की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि करीब 45 लोग घायल हुए थे। रुखालू निवासी पुष्पेंद्र, भगवानसहाय, खूबचंद, जगराज, बिजेंद्र, पूनम व बस चालक राजेंद्र निवासी खुर्जा अलीगढ़ का उपचार विजयपुर के एम्स में चल रहा था। जबकि कई जम्मू के अन्य सरकारी अस्पताल में भर्ती थे। इनमें से पुष्पेंद्र, भगवान सहाय जगराज, बिजेंद्र, पूनम, राजेंद्र (बस चा...