नई दिल्ली, मई 9 -- रात होते ही पाकिस्तान ने आज (शुक्रवार, 9 मई को) भी नापाक हरकत शुरू कर दी है। एक तरफ LoC पर गोलीबारी शुरू की है तो दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर, पंजाब से लेकर राजस्थान तक ड्रोन से हमले किए हैं, जिसे सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया है। पाकिस्तान ने जम्मू, पठानकोट, अमृतसर और राजस्थान के पोखरन में भी ड्रोन से हमले किए हैं, जिसे नष्ट कर दिया गया है। यह लगातार तीसरा दिन है, जब पाकिस्तान ऐसी हिमाकत कर रहा है। श्रीनगर और दक्षिणी कश्मीर में भी धमाके की खबर आ रही है। जम्मू में देर शाम धमाकों की आवाज सुनी गई। उसके बाद सायरन बजने के बाद शहर में 'ब्लैकआउट' कर दिया गया। जम्मू के अलावा सांबा, राजौरी, अवंतीपुरा, नौशेरा और पुंछ समेत अन्य शहरों में भी पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए गए हैं। राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में...