चंडीगढ़, मई 12 -- भारत और पाकिस्तान के बीच में आधिकारिक तौर पर सीजफायर लागू हो चुका है। लेकिन पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के कुछ ही समय बाद जालंधर और जम्मू के सांभा में भी ड्रोन देखे जाने की खबर सामने आई है। इतना ही नहीं पंजाब के होशियार पुर में भी सात से आठ धमाके सुने जाने की खबर सामने आई है। वहीं इससे पहले अमृतसर की कलेक्टर साक्षी साहनी ने एतियात के तौर पर ब्लैक आउट लगाए जाने की पुष्टि की थी। उन्होंने कहा कि एतियात के तौर पर आज ब्लैक आउट रहेगा और सायरन बजेंगे। सभी लोगों से अपील है कि घरों की लाइटें बंद रखें और ​खिड़कियों से दूर रहें। पैनिक न हों और सावधानी बरतें। जब बिजली आपूर्ति को फिर से बहाल करने का समय होगा, तो हम आपको सूचित करेंगे। एतियात के तौर पह लगाए गए इस ब्लैक आउट की वजह से अमृतस...