प्रयागराज, सितम्बर 13 -- प्रयागराज। 78वें अंतरराष्ट्रीय वार्षिक निरंकारी संत समागम के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए भोडवाल माजरी (पानीपत, हरियाणा) रेलवे स्टेशन पर 26 जोड़ी ट्रेनों ठहराव दिया गया है। इनमें पांच जोड़ी ट्रेन प्रयागराज होकर जांएगी। छह अक्टूबर से सात नवंबर तक यह सुविधा यात्रियों को मिलेगी। हरियाणा के समालखा स्थित संत निरंकारी अध्यात्मिक स्थल पर जाने के लिए अंबाला-प्रयागराज जम्मू मेल (20434), हावड़ा-कालका नेताजी एक्सप्रेस (12311-12), प्रयागराज-चंडीगढ़ ऊंचाहार एक्सप्रेस (14217-18), जम्मू तवी-ताटानगर मूरी एक्सप्रेस (18102-01), जम्मू तवी-संबलपुर एक्सप्रेस (18310-09), वैष्णो देवी कटरा-दादर मालवा एक्सप्रेस (12920-19) को भोडवाल माजरी रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का अस्थाई ठहराव दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...