नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- पुलिस ने चन्नी हिम्मत इलाके में स्थित कई स्पा केंद्रों पर अचानक छापेमारी की। इस दौरान कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यह अभियान जम्मू पुलिस द्वारा नागरिक प्रशासन के सहयोग से एक सुनियोजित और समन्वित कार्रवाई थी। उन्होंने बताया कि कार्रवाई कुछ स्पा सेंटरों में की जा रही कथित 'अवैध और अनैतिक गतिविधियों' के बारे में बार-बार मिल रही शिकायतों के बाद की गई। प्रवक्ता ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान, स्पा सेंटरों की गहन जांच की गई। स्पा सेंटरों द्वारा रखे गए संबंधित दस्तावेजों और रजिस्टरों की जांच की गई और आगे की जांच के लिए संदिग्ध जगहों से डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर के साथ-साथ अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई। उन्होंने कहा कि जांच के हिस्से के रूप में कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया ह...