गोरखपुर, अगस्त 20 -- गोरखपुर। जम्मू कश्मीर में काम के सिलसिले में गए सिकरीगंज के युवक की करंट से मौत हो गई। मंगलवार को उसका शव लेकर परिवारीजन घर आए और यहां अंतिम संस्कार किए। सिकरीगंज थाना क्षेत्र के बरोही गांव निवासी मंगरु पुत्र संत बेलदार रोजी रोटी के लिए जम्मू (बाजा लता) में रहकर मजदूरी करता था। 17 अगस्त को विद्युत करंट लगने से मंगरु की मौके पर मौत हो गई थी। मौत की जानकारी के बाद परिवार में कोहराम मच गया था। मंगलवार को शव लेकर परिवारीजन गांव बरोही आए और यहां अंतिम संस्कार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...