नई दिल्ली, जून 24 -- जम्मू में मंगलवार को लूट के आरोपी को हाथ बांधकर व जूतों की माला पहनाकर शहर में घुमाया गया। इस दौरान उसे कुछ देर के लिए पुलिस वाहन के बोनट पर भी बैठाया गया। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगिंदर सिंह ने विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस के अनुसार कुछ दिन पहले अस्पताल में दवाई खरीदने के दौरान एक मरीज के तिमारदार से आरोपी ने 40 हजार रुपये लूट लिए थे। मंगलवार को व्यक्ति ने अस्पताल के बाहर आरोपी को पहचान लिया और उसे पकड़ने की कोशिश की जिसके बाद आरोपी ने व्यक्ति पर चाकू से हमला कर दिया। बक्शी नगर थानाध्यक्ष आजाद मन्हास ने बताया कि आरोपी हाल ही में भंडाफोड़ किए गए एक गिरोह का हिस्सा है। चाकू से हमले के बाद पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। आरोपी उस समय नशे में था। पकड़े जाने के बाद थाने ले जाते समय कुछ स्थानीय लोगों ने आरोप...