गोरखपुर, अप्रैल 14 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता सहजनवा निवासी एक युवक की बहन की जम्मू के वादीपुरा में मौत मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। युवक का आरोप है कि उसकी बहन की मौत जलने से नहीं हुई थी, बल्कि उसकी हत्या की गई थी। जम्मू में शिकायत करने पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो उसने अपने गृह जनपद गोरखपुर में शिकायत की है। अब पुलिस ने जम्मू पुलिस से पत्राचार कर पोस्टमार्टम व एफएसएल रिपोर्ट की मांग की है, ताकि यह पता चल सके कि आखिर उसकी मौत वास्तव में कैसे हुई थी? रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अग्रिम कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी में है। जानकारी के मुताबिक, सहजनवा के भीटी रावत, तीतनापार निवासी राजेश कुमार ने प्रार्थना पत्र दिया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि बहन का विवाह परमानन्द निवासी भटवल, सहजनवा के साथ मई 2015 में हुई थी। बहन जब विदा होक...