नई दिल्ली, फरवरी 22 -- जम्मू-कश्मीर में बड़ा बस हादसा हो गया है। यहां कटरा से तीर्थयात्रियों को लेकर दिल्ली आ रही बस सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई। इस घटना में 16 लोग घायल हो गए हैं, जबकि एक की मौत हो गई है। अधिकारियों के मुताबिक बस दिल्ली की ओर जा रही यह बस जम्मू बस स्टैंड से करीब आठ किलोमीटर की दूरी पर मांडा में दुर्घटना ग्रस्त हुई है। अधिकारियों के मुताबिक एक मोड पर बस चालक ने बस पर से अपना नियंत्रण खो दिया , जिसके बाद बस फिसलकर खाई में चली गई। इसके बाद तुरंत ही बचाव अभियान शुरू कर दिया गया। उन्होंने बताया कि अभी तक सत्रह लोगों को बचाया जा चुका है। घायलों को सरकारी मेडीकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां पर एक को मृत घोषित कर दिया गया है। अपडेट की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...