गौरीगंज, अगस्त 30 -- अमेठी। संवाददाता वैष्णो माता दर्शन को गए अमेठी के 47 श्रद्धालु रास्ते में खराब मौसम के चलते फंस गए थे। स्थिति की जानकारी मिलते ही अमेठी सांसद ने तुरंत सक्रियता दिखाई और एक विशेष राहत टीम का गठन कर उन्हें वहां से सुरक्षित निकलवाया। माता वैष्णो देवी धाम के दर्शन के लिए गए अमेठी जिले के संग्रामपुर क्षेत्र के गांव बनवीरपुर और भावलपुर से गए कुल 47 श्रद्धालु भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से जम्मू में तीन दिनों तक फंसे रहे। मौसम की खराबी और लगातार बारिश के चलते यातायात व्यवस्था ठप हो गई थी। जिसके कारण ये श्रद्धालु वहां रुकने को मजबूर हो गए। सांसद किशोरीलाल शर्मा ने स्वयं प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों से संवाद स्थापित कर श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा सुनिश्चित करने की पहल की। सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित जम्मू से पठानकोट पहुं...