जमशेदपुर, अगस्त 17 -- जमशेदपुर। जम्मू कश्मीर स्थित नदियों का जलस्तर बड़ा बढ़ने से ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है। इससे टाटानगर जम्मूतवी ट्रेन को अमृतसर तक चलने का आदेश हुआ है। 15 अगस्त को टाटानगर से रवाना जम्मूतवी एक्सप्रेस अब 18 अगस्त को अमृतसर से लौटेगी। ट्रेन के परिचालन में कटौती होने से पंजाब और जम्मू के यात्रियों को आवागमन में दिक्कत होने लगी है बताया जाता है कि टाटानगर के अलावा पटना, संबलपुर एवं अन्य स्टेशनों से जम्मू जाने वाली ट्रेनों की परिचालन दूरी में नदी का जलस्तर कम होने तक कटौती की गई है ताकि सुरक्षित परिचालन हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...