गोरखपुर, मई 9 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। पाकिस्तान द्वारा जम्मू-कश्मीर में किये गए ड्रोन हमलों से बेचैनी गोरखपुर के लोगों में भी है। कई बच्चे जम्मू यूनिवर्सिटी से लेकर जम्मू आईआईटी में पढ़ाई कर रहे हैं। हालांकि जम्मू आईआईटी में परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। लेकिन पढ़ रहे छात्र-छात्राओं की घर वापसी नहीं हो सकी है। परिजन अपने बच्चों से फोन से संपर्क में है। जो लोग वैष्णो देवी के दर्शन को गए हैं, उनके परिजनों में भी बेचैनी है। भाजपा जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी के पुत्र जम्मू आईआईटी से बीटेक की पढ़ाई कर रहे हैं। जिलाध्यक्ष ने बताया कि बेटे से बात हुई है। किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है। अभी परीक्षाएं चल रही थीं। एक-दो दिन में परीक्षाएं खत्म होनी थीं। बेलीपार क्षेत्र के अधिवक्ता शैलेश शाही की बेटी भी जम्मू आईआईटी से मैकेनिकल ट्रेड से अंतिम ...