आजमगढ़, सितम्बर 21 -- बूढ़नपुर, हिन्दुस्तान संवाद। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के खरकौली गांव में विवाद के दौरान ट्रक चालक की शुक्रवार की रात हत्या कर दी गई। वह जम्मू में ट्रक चलाता था। उसे दो दिन पूर्व जाना था, लेकिन स्टेशन पर देर से पहुंचा। जिससे ट्रेन छूट गई और उसे निरास होकर घर लौटना पड़ा। दो दिन बाद ही उसकी हत्या हो गई। बेटे के मित्र की बेटी की निगरानी परिवार पर भारी पड़ गई। घटना के बाद से गांव में तनाव को देखते हुए फोर्स तैनात कर दी गई है। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कादीपुर हरिकेश गांव निवासी कन्हैया राजभर ट्रक चालक है। कन्हैया का बेटा बबलू राजभर भी ट्रक चलाता है। इनके घर से 100 मीटर की दूरी पर खरकौली गांव की हरिजन बस्ती है। बबलू राजभर की खरकौली गांव निवासी हरिजन बस्ती में एक मित्र का घर है। कन्हैंया राजभर को जम्मू जाना था। उसका 18 सितंबर को...