प्रयागराज, नवम्बर 19 -- दिल्ली मंडल के गाजियाबाद चिपियाना बुज़ुर्ग स्टेशन पावर ब्लॉक के कारण 11 ट्रेनों का मार्ग में परिवर्तन किया गया है। ट्रेन नंबर 15657 ब्रहमपुत्र मेल दिल्ली कामाख्या, गाड़ी संख्या 14038 नई दिल्ली-सिलचर, 12452 नई दिल्ली-कानपुर सेंट्रल 20 नवंबर को परिवर्तन मार्ग वाया दिल्ली-नई दिल्ली-पलवल-आगरा कैंट-भांडई-इटावा स्टेशन के रास्ते चलेगी। 20434 श्री माता वैष्णो देवी कटरा सूबेदारगंज 20 नवंबर को परिवर्तित मार्ग वाया-अंबाला कैंट-सहारनपुर-मेरठ -खुर्जा स्टेशन के रास्ते चलेगी। वापसी में 15657 दिल्ली-कामाख्या 21 नवंबर को परिवर्तन मार्ग वाया दिल्ली-नई दिल्ली-पलवल-आगरा कैंट-भांडई-इटावा स्टेशन के रास्ते चलेगी। 05306 आनन्द विहार टर्मिनल-छपरा 22 नवंबर को परिवर्तन मार्ग वाया आनन्द विहार टर्मिनल-गाजियाबाद-हापुड़-खुर्जा स्टेशन के रास्ते चले...