दिल्ली, जून 23 -- 12 जून को अहमदाबाद प्लेन हादसे के बाद एयर इंडिया की फ्लाइट्स में आए दिन कुछ न कुछ समस्या सामने आ रही है। ताजा मामला एयर इंडिया के IX2564 विमान से जुड़ा है। दिल्ली एयरपोर्ट से जम्मू के लिए उड़ान भरने वाले इसल विमान में तकनीकी खराबी आने के कारण इसे वापस दिल्ली बुला लिया गया है। इसके बाद यात्रियों के लिए एक वैक्लिपक विमान की व्यवस्था की गई। मिली जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या IX2564 को दिल्ली (DEL) से जम्मू (IXJ) तक जाना था,लेकिन उड़ान भरने के बाद तकनीकी खराबी के कारण इसे दिल्ली वापस लैंड करा दिया गया। एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि मूल विमान में तकनीकी खराबी के कारण दिल्ली लौटने के बाद यात्रियों के लिए एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की गई है। यह उड़ान एक एयरबस A320 विमान की ओर से संचाल...