नई दिल्ली, मई 11 -- जम्मू के नगरोटा इलाके में शनिवार को सेना के जवान ने देर शाम सैन्य शिविर के बाहर संदिग्ध गतिविधि देखकर गोली चला दी। जानकारी के मुताबिक शिविर के पास दो अज्ञात लोग संदिग्ध हालात में घूमते नजर आए। संतरी ड्यूटी पर तैनात जवान को उन पर शक हुआ और उसने उन्हें रुकने की चेतावनी दी। लेकिन जब उन लोगों ने रुकने से इनकार किया और चेतावनी को नजरअंदाज कर भागने की कोशिश की, तो जवान ने तुरंत गोली चलाई। गोलीबारी के बाद दोनों संदिग्ध मौके से फरार हो गए। सेना और स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है और बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि संदिग्ध लोग कौन थे और उनका उद्देश्य क्या था। गौरतलब है कि सीजफायर के ऐलान को कुछ ही घंटे बीते थे कि पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी फितरत द...