जम्मू, मई 8 -- भारत की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन सिंदूर के खिलाफ पाकिस्तान ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है। जम्मू के एक निवासी ने कहा कि धमाके की आवाजें साफ सुनी जा सकती हैं। आसमान में धुआं फैल गया है। पूरी तरह से अंधेरा छा गया है। हमें अपनी सेना पर पूरा भरोसा है। वहीं, रक्षा सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान ने सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अरनिया सेक्टर में 8 मिसाइलें दागीं, जिन्हें भारतीय वायु सेना ने एंटी ड्रोन सिस्टम से मार गिराया। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि शेलिंग की आवाजें आ रही हैं। फायरिंग की आवाजें आ रही हैं। हवाओं में धुएं की लाइन दिखी हैं। सड़कों पर गाड़ी चलना बंद हो गया है। सड़कें सुनसान हो चुकी हैं। पूरा ब्लैकआउट हो चुका है। बिजली गुल है। हम अपने घरों से बाहर हैं। हमें अपनी सेनाओं पर पूरा विश्वास है। वो हमें कभी खतरे में नहीं आने ...