अररिया, अप्रैल 24 -- फारबिसगंज। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद से फारबिसगंज प्रखंड के भाग कोहलिया स्थित नया टोला के दर्जनों मजदूर जम्मू के अखनूर इलाके में घरों से बाहर नहीं निकल रहे। हाईवे से महज दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित मजदूरों की बस्ती में इस वक्त सन्नाटा पसरा है। चार महीने पहले रोजगार की तलाश में निकले ये मजदूर आज जान बचाने को अखनूर में घरों में कैद हैं। उन्होंने बताया कि वहां बाजार पूरी तरह बंद है। कामकाज ठप है और इलाके में खौफ पसरा हुआ है। यहां परिवार वाले भी चिंतित हैं। चिंता और बेचैनी में न चूल्हे जल रहे हैं न किसी को नींद आ रही है। बताया जाता है कि इलाके के करीब 50 से ज्यादा मजदूर अखनूर के अलग-अलग हिस्सों में काम रहे हैं। इन समय डर, खामोशी और दहशत के साए में जी रहे हैं।पंचायत के नया टोला के अरुण मंडल पिता भजन...