नई दिल्ली, मई 30 -- जम्मू-कश्मीर से एक मात्र AAP विधायक और राज्य में पार्टी चीफ मेहराज मलिक के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। उनपर एक महिला डॉक्टर का अपमान करने और धमकी देने का आरोप है। बता दें कि इस बार विधानसभा चुनाव में मेहराज मलिक ने डोडा सीट से जीत हासिल की थी। शिकायत करने वाली महिला मेडिकल कॉलेज की असोसिएट प्रोफेसर हैं। उनका आरोप है कि विधायक ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म के जरिए उन्हें धमकी दी और अपमानजनक शब्द लिखे। उनके खिलाफ बीएनएस की धारा 356 (2), 351(2) और 79 के तहत केस दर्ज किया गया है। डॉक्टर ने डोडा पुलिस स्टेशन में विधायक के खिलाफ शिकायत की थी। उन्होंने शिकायत में यह भी कहा कि विधायक से अस्पताल की सुरक्षा को खतरा है। बता दें कि इस विधानसभा चुनाव में मेहराज मलिक ने डोडा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार को 4500 वोटों से शिकस्त दी थी...