आजमगढ़, जून 24 -- आजमगढ़ ,संवाददाता। नेहरू हाल सभागार में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर संगोष्ठी की गई। श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए भाजपा नेताओं ने उन्हें याद किया। नेहरू हाल में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री घनश्याम सिंह पटेल ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारतीय जनसंघ के संस्थापक और पहले अध्यक्ष थे। नेहरू जी ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 लागू किया था। ऐसे में जम्मू-कश्मीर में भारत के लोगों को प्रवेश करने के लिए परमिट लेना पड़ता था। इस गलत नीति का विरोध डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने किया । उन्होंने कहा एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेगा। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जम्मू-कश्मीर में बिना परमीट के प्रवेश किया । तत्काली...