हमीरपुर, नवम्बर 25 -- कुरारा, संवाददाता। भारतीय फौज में नायक के पद पर तैनात कुसमरा गांव के गोविंद यादव की जम्मू-कश्मीर में ऑन ड्यूटी गोली लगने से मौत के बाद मंगलवार की शाम शव गांव पहुंचा तो शोक की लहर दौड़ गई। फौजी को अंतिम विदाई देने को ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। जनपद की सीमा में प्रवेश करते ही स्थानीय लोगों के हुजूम ने तिरंगा झंडा लहराकर फौजी को श्रद्धांजलि दी। शव वाहन के आगे-आगे बाइकों में तिरंगा झंडा लेकर युवकों की भीड़ भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाते हुए चल रही थी। झांसी से सैन्य अफसर अंतिम संस्कार में शामिल होने आएं हैं, लेकिन सूर्यास्त होने की वजह से अंतिम संस्कार बुधवार की सुबह होगा। कुसमरा गांव निवासी 32 वर्षीय गोविंद यादव पुत्र कुंवर सिंह की वर्तमान समय में नायक के पद पर जम्मू कश्मीर में तैनाती थी। 23 नवंबर को अपने त...