मेरठ, मई 11 -- मेरठ, वरिष्ठ संवाददाता जम्मू में फंसे लोगों को निकालने के लिए रेलवे ने शनिवार को भी दो वनवे सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन चलाई। एक ट्रेन उधमपुर और दूसरी ट्रेन जम्मू तवी से नई दिल्ली के लिए चलाई गई। यह जानकारी उत्तर रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने दी। बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही तनातनी के चलते जम्मू-कश्मीर में फंसे लोगों को राहत देने के लिए लगातार वनवे सुपरफास्ट ट्रेन चलाई जा रही है। शुक्रवार को भी दो ट्रेनें नई दिल्ली के लिए चली थी और शनिवार को भी दो ट्रेन नई दिल्ली के लिए चलाई गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...