नई दिल्ली, जुलाई 25 -- जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शुक्रवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास लैंडमाइन विस्फोट की खबर सामने आई है। विस्फोट में एक जवान शहीद हो गया है। वहीं दो अन्य जवान घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया है कि कृष्णा घाटी के क्षेत्र में गश्ती के दौरान बारूदी सुरंग में विस्फोट हो गया, जिसमें एक अग्निवीर जवान की मौत हो गई है। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि घायलों में से एक जेसीओ है, जिसे सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत स्थिर है। आर्मी के नाइट कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ''जीओसी व्हाइट नाइट कोर ने 7 जाट रेजिमेंट के अग्निवीर ललित कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।'' गौरतलब है कि बीते महीने राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध गतिविधि नजर...