अलीगढ़, जनवरी 29 -- जम्मू-कश्मीर में 17 मौतों की उच्च स्तरीय हो जांच -एएमयू में पढ़ रहे कश्मीरी सहित अन्य छात्रों ने निकाला कैंडिल मार्च फोटो- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। जम्मू कश्मीर के राजौरी ज़िले का बड़हाल गांव एक रहस्यमयी बीमारी की वजह से सुर्ख़ियों में है। राजधानी श्रीनगर से 180 किलोमीटर दूर राजौरी के इस गांव में पिछले डेढ़ महीने के दौरान इस रहस्यमयी बीमारी से 17 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 12 बच्चे हैं। इसको लेकर बुधवार को एएमयू में पढ़ रहे कश्मीरी सहित अन्य छात्रों ने मार्च निकाला। डक प्वाइंट से एएमयू के बाब-ए-सैय्यद गेट से मार्च निकालने वाले छात्रों ने कहा कि 17 व्यक्तियों की दुखद और रहस्यमय मौतों पर गहरी पीड़ा हुई है। इन मौतों के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। जिससे प्रभावित समुदायों, खासकर पीर पंजाल क्षेत्र के आदिवास...