सहरसा, अप्रैल 25 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मृत लोगों के याद में बुधवार को स्टेशन चौक से केंडिल मार्च निकाला गया। भाजपा नेता रितेश रंजन व कार्यकर्ताओं ने बुधवार की शाम शहर में आक्रोश मार्च निकाला। आक्रोश मार्च में नेतृत्व कर रहे भाजपा नेता व कार्यकर्ता ने हाथ में मोमबत्ती लिए पाकिस्तान होश में आओ, भारत माता की जय के नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। आक्रोश मार्च नप क्षेत्र के स्टेशन चौक से निकल कर मुख्य बाजार होते हुए बड़ी दुर्गा मंदिर पहुंचा। जहां लोगों ने पहलगाम में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। आक्रोश मार्च को संबोधित करते हुए रितेश रंजन ने कहा कि धर्म के आधार पर किया गया यह हमला केवल नागरिकों की हत्या मात्र नहीं है। यह हिंदू समुदाय को डराने की कोशिश है। उन्होंने कहा कि ये भा...