नई दिल्ली, अप्रैल 26 -- कनाडा सरकार ने भारत के लिए अपनी ट्रैवल एडवाइजरी को अपडेट किया है। उसने अपने नागरिकों को जम्मू-कश्मीर, पाकिस्तान के साथ सीमावर्ती क्षेत्रों की यात्रा से बचने को कहा है। साथ ही, यह चेतावनी देते हुए कहा कि अटारी-वाघा सीमा फिलहाल बंद है। यह अपडेट पिछले हफ्ते पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद जारी किया गया है। एडवाइजरी में कहा गया, 'जम्मू और कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा स्थिति तनावपूर्ण है। हिंसक प्रदर्शनों, नागरिक अशांति और आतंकवाद व उग्रवाद का काफी जोखिम है।' इसमें लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश को चेतावनी से बाहर रखा गया है। यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में सेना का ऐक्शन; आतंकी ठिकाना ध्वस्त, हथियारों का बड़ा जखीरा जब्त यह भी पढ़ें- 'कांग्रेस में हम पूरी तरह फंसे हुए और अलग-थलग थे', राहुल ने ऐसा क्यों क...