नई दिल्ली, अप्रैल 26 -- कनाडा सरकार ने भारत के लिए अपनी ट्रैवल एडवाइजरी को अपडेट किया है। उसने अपने नागरिकों को जम्मू-कश्मीर, पाकिस्तान के साथ सीमावर्ती क्षेत्रों की यात्रा से बचने को कहा है। साथ ही, यह चेतावनी देते हुए कहा कि अटारी-वाघा सीमा फिलहाल बंद है। यह अपडेट पिछले हफ्ते पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद जारी किया गया है। वहीं, अमेरिका के साथ नए परमाणु समझौते को लेकर चर्चा के बीच ईरान के एक बंदरगाह पर भीषण विस्फोट की खबर सामने आई है। इस हादसे में 500 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। सरकारी मीडिया ने बताया है कि शनिवार को ईरान के बंदर अब्बास शहर में शाहिद राजाई बंदरगाह पर भीषण विस्फोट हुआ, जिसमें कुछ लोगों के मौत की आशंका भी जताई जा रही है। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए शनिवार की टॉप-5 न्यूज...जम्मू-कश्मीर में सेना का ऐक्शन; आतंकी...