नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी शुक्रवार को श्रीनगर का दौरा करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, सेना प्रमुख जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की व्यापक समीक्षा करेंगे। सैन्य सूत्रों ने बताया कि शीर्ष सैन्य कमांडर सुरक्षा संबंधी विभिन्न पहलुओं पर जनरल द्विवेदी को जानकारी देंगे। यह अभी स्पष्ट नहीं है कि सेना प्रमुख पहलगाम जाएंगे या नहीं। पहलगाम में नृशंस हमले में 26 लोगों की मौत के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक हुई, जिसमें सुरक्षा बलों को उच्च सतर्कता बनाए रखने का निर्देश दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...