फरीदाबाद, मई 10 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। पाकिस्तान द्वारा गुरुवार रात को जम्मू कश्मीर पर किए गए ड्रोन हमले के बाद स्मार्ट सिटी में रहने वाले कश्मीर विस्थापितों को अपने सगे संबंधियों की चिंता सता रही है। जम्मू-कश्मीर में मोबाइल सेवा बंद होने के चलते यहां पर रहने वाले लोग कश्मीर में रह रहे अपने सगे संबंधियों के बारे में जानकारी नहीं जुटा पा रहे हैं। बता दें कि स्मार्ट सिटी में ढाई लाख से अधिक कश्मीर विस्थापित लोग रहते हैं। उनके सगे संबंधी जम्मू-कश्मीर में रहते हैं और वहीं जीवनयापन करते हैं। मोबाइल सेवा बंद होने के बाद उनसे बात नहीं हो पा रही। उनके खैरियत की जानकारी नहीं मिल रही। यहां रहने वाले कश्मीरी लोग सुबह से ही उनसे संपर्क करने का प्रयास करते रहे। इंटरनेट पूर्ण तरह से बंद होने की वजह से सभी प्रयास विफल हो गए। कश्मीर से विस्थापित ...