अमरोहा, अक्टूबर 13 -- गजरौला, संवाददाता। गजरौला के डीसीएम चालक का शव जम्मू कश्मीर में बर्फ में दबा मिला है। घटना नौ अक्तूबर की बताई जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद शनिवार की देर शाम चालक का शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल था। क्षेत्र के कांकाठेर गांव निवासी सतवीर (47) वर्ष निवासी छज्जू डीसीएम पर चालक था। वह दो अक्तूबर को घर से डीसीएम लेकर जम्मू कश्मीर के लिए निकला था। उसकी डीसीएम पर दूसरा चालक भी था। बताया जा रहा है कि बर्फबारी होने पर पुलिस ने जम्मू कश्मीर के सोफिया जिले में चोटीपुरा गांव के निकट वाहन रोक दिए थे। उस वक्त दूसरा चालक डीसीएम चला रहा था। उसने सतवीर से वाहनों की लंबी लाइन देखकर आने की बात कही। जिस पर सतवीर डीसीएम से उतरा तथा वाहनों की लाइन देखते हुए काफी आगे चला गया। इसी बीच पुलिस ने वाहनों को वह...